विश्व पर्यावरण दिवस- इको फ्रेंडली अस्पताल के रूप में विकसित होता लाइफ केयर

इको फ्रेंडली अस्पताल के रूप में विकसित होता लाइफ केयर
- जल, सौर और अपशिष्ट प्रबंधन के साथ हजारों पौधे बने पेड 



इंदौर। वर्तमान के वैश्विक माहौल में पुरी दुनिया फिर से प्रकृति के करीब लौट रही है। वर्तमान कोविड महामारी के दौरान लॉकडाउन में जब लोग घरों में थे तो प्रकृति अपना संवर्धन कर रही थी। पर्यावरण में साफ हवा, दूर से दिखाई देते पहाड और नदीयों का साफ पानी इस बात का संकेत है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए यह बेहतर समय था। इस सब के साथ ही 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के अनेक आयोजन भी हुए। इनमें से एक इंदौर का लाइफ केयर हास्पिटल भी है जो इस दिशा में अपने स्थापना के साथ ही कार्य कर रहा है। अपनी इसी विशिष्टता से यह हास्पिटल इको फ्रेंडली हास्पिटल के रूप में सेवाऐं दे रहा है। 
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर वर्तमान कोविड 19 की परिस्थितियों ने पर्यावरण की महत्ता को और अधिक प्रमाणित किया है। एलसीएच की मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ ब्रजबाला तिवारी ने बताया कि लाईफ  केयर हॉस्पिटल सदैव ही पर्यावरण के प्रति सचेत रहा है। हमने 2005 में अपनी स्थापना के साथ ही हॉस्पिटल के चारों और 135 पेल्टाफाम पौधों का रोपण कर उनकी देखभाल की। आज हमें ख़ुशी है की ये सारे पौधे पेड़ बनकर वातावरण को प्रदूषण मुक्त कर रहे हैं और क्षेत्र में हरियाली बिखेर रहे हैं। परिसर के अंदर भी 10 हज़ार वर्ग से भी अधिक के ग्रीन लॉन के साथ सैकड़ों पौधों को रोपित किया है जिसमें खिलने वाले रंग बिरंगे पुष्प सभी का मन मोह लेते है और इसका असर यहां आने वाले पेंशट ही स्टॉफ और अटैंडरों पर भी होता है। डाक्टर तिवारी ने बताया कि हम हस्पिटल में पानी को री-साइकल कर उसका पुन: उपयोग करते हैं। जिसके लिए 7 हजार लीटर का रिसाइकलिंग प्लांट लगाया है। हम हॉस्पिटल से निकलने वाले नॉन मेडिकल कचरे और अपशिष्ट भोजन से खाद बना रहे है, जो हमारे में ही उपयोग हो जाती है। यहां गर्म पानी के लिए सोलर पॉवर का उपयोग कर रहे हैं । बारिश के पानी को सहेजने के लिए अक बड़ा वाटर हारवेस्टिंग प्लांट लगाया है जिसमें नई बिल्डिंग की छत का 100 प्रतिशत पानी ज़मीन में उतारा जाता है। आने वाले वक्त में अपनी ज़रूरत की सारी बिजली सोलर से लेने का लक्ष्य है। एलसीएच की एमडी डॉ ब्रजबाला तिवारी का कहना है कि लाईफ केयर हॉस्पिटल एक पूर्ण इको फ्रेंडली ग्रीन हॉस्पिटल के रूप में अपनी सेवाऐं दे यही लक्ष्य है।