इंदौर में सीपेट का सेंटर स्थापित करने के लिए मिली सहमति
- एमएसएमई मंत्री सखलेचा से मिला आईपीपीएफ का प्रतिनिधी मंडल
- शहर को औद्योगिक क्षेत्र में मिलेगी नई सौगात
इंदौर। प्रदेश में औद्योगिक सुविधाओं को बढाने के लिए प्लास्टिक उद्योग द्वारा लम्बे समय से इँदौर में सीपेट का सेंटर खोलने की मांग की जा रही है। इस दिशा में सोमवार को इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के प्रतिनिधि मंडल सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग के मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा से मिला। उन्होनें तत्काल सीपैट सेंटर की इंदौर में स्थापना करने की जरूरत को स्वीकार किया और 10 एकड लैंड के लिए सैद्धांतिक सहमति प्रदान की। उन्होनों प्रतिनिधि मंडल से विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा।
प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के इंदौर प्रवास के दौरान रेसिडेंसी कोठी में इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस दौरान इंदौर में CIPET सेंटर खोलने हेतु जमीन का आवंटन के लिए निवेदन किया। इसकी आवश्यकता और उपयोग को जान कर मंत्री श्री सखलेचा ने जमीन उपलब्ध करवाने की बात मांग मान ली। साथ ही इसे निर्माण और स्थापना से संबधित अन्य जानकारी के साथ विस्तृत रिपोर्ट देने की बात कही। जिसे जल्दी ही आईपीपीएफ द्ववारा प्रस्तुत किया जाएगा। एसोसिएशन अध्यक्ष श्री सचिन बंसल ने बताया कि प्लास्टिक उद्योगों के लिए Central Institute of Plastics Engineering and Technology का सेंटर वर्तमान में मप्र में मात्र भोपाल और ग्वालियर में है। ऐसे में किसी भी उत्पाद की प्रमाणिकता के लिए वही जाना होता है। इंदौर में सेंटर की स्थापना होने पर उद्योगों को सुविधा के साथ ही युवाओं को रोजगार देने वाले कोर्स प्रारंभ हो सकेगें और प्रदेश में नए अवसर मिलेगें। इस सेंटर को पब्लिक प्राइवेट मॉडल के रूप में संचालन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि इस दिशा में केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अधीन केमिकल एंड पेट्रोकेमिकल डिपाटमेंट के द्वारा पहले ही अपनी स्वीकृति जा चुकी है और इस संबध में प्रमुख सचिव इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट पॉलिसी को पत्र भी लिखा जा चुका है ।