कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग और डीआईजी को शिकायत

कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग और डीआईजी को शिकायत
मुझ पर झुटे आरोप लगाने और जाति के आधार पर षडंयत्र- अवस्थी
सांवेर मे उपचुनाव में आरोप- प्रत्यारोप का दौर
इंदौर। मप्र के विधानसभा उप चुनाव के लिए अब मौखिक युद्ध के साथ आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ है। बीते दिनों पुलिस चेकिंग के दौरान मिले 50 लाख रूपए के मामलें कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने इस रूपयों के साथ पकडाऐ व्यापारी को आरएसएस का बताया था। इस मामलें में भाजपा प्रत्याशी तुसली सिलावट के खास लक्की अवस्थी ने निवार्चन आयोग और इंदौर डीआईजी को लिखित शिकायत की है। शिकायत में उन्होनें कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा षडंयत्र रच कर झुटे प्रकरणों में फंसाने की आशंका जताई है। 
सांवेर में भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट के खास समर्थक लक्की अवस्थी ने बताया कि बीते दिनों पुलिस जांच में जप्त लाखों रूपए की नगद राशि के मामलें में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने भाजपा और मुझ नोट से वोट खरीदने के आरोप लगाए है। इस बयान से उन्होनें अपने व्यवहार और अपनी नियत का परिचय दिया है। उन्होनें मुझ पर झुटा आरोप लगाया है कि को वो 50 लाख रूपए पकडाए है वो लक्की अवस्थी के है और उन्हेें गिरफ्तार करना चाहिए। श्री अवस्थी ने बतायाकि मैं जिस समाज और परिवार और पार्टी से आता हूँ उसका चाल चरित्र ऐसा नही है।  लेकिन इस तरह का बयान देकर कांग्रेस प्रत्याशी ने यह साबित करने का प्रयास किया है कि वो घृणित राजनीति करना चाहते है। श्री अवस्थी ने कहा कि सांवेर की जनता जानती है कि वे सालों से कभी मतदाताओं के कभी भी सुख दुख में शामिल नही हुए है। उन्हें सांवेर के लोग बेहतर समझते है कि वे पहले कहां थे और कहां से चुनाव जीते और हारे है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के बयान के खिलाफ डीआईजी और चुनाव आयोग को लिखित आवेदन दिया है कि जप्त रूपयों के मामलें में कांग्रेस प्रत्याशी गलत आरोप लगा है। वे चुनाव के दौरान मेरे खिलाफ षडयंत्र कर के मुझ पर झुटे आरोप लगावा सकते है।  ये आरोप जाति के आधार पर भी आरोप लगाए जा सकते है। आवेदन में बिना जांच किए कोई भी प्रकरण दर्ज नही करने की मांग की है। श्री अवस्थी ने बताया कि वे इस मामलें में जल्दी ही न्यायालीन प्रकिया के तहत मानहानि का दावा भी लगाऊंगा।