IPPF का प्रतिनिधी मंडल एमएसएमई मंत्री से मिला
- इंदौर में सीपेट सेंटर और प्लास्टिक कलस्टर के लिए सार्थक चर्चा
- जल्दी ही मिलेगी प्लास्टिक उद्योग के लिए अच्छी खबर
इंदौर। प्रदेश के सबसे बडे शहर इंदौर में प्लास्टिक उद्योगों के लिए जल्दी ही दोहरी खुशी मिलेगी। इंदौर में CIPET Center और Plastic and Packaging Cluster के लिए Indian Plast Pack Forum द्वारा किए जा रहे प्रयास को सफलता मिलेगी। इस संबध में प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा और आईपीपीएफ के प्रतिनिधी मंडल के बीच सार्थक चर्चा हुई। मंत्री श्री सखलेचा के इंदौर प्रवास के दौरान इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष श्री सचिन बंसल, समन्वयक श्री सुभाष चतुर्वेदी के नेतृत्व में प्रतिनिधी मंडल ने मुलाकात की। मंत्री श्री सखलेचा ने बताया कि इंदौर में एक वृहद योजना के तहत कलस्टर बनाने का कार्य प्रगति पर है। इस संबध में एक महत्तवपुर्ण बैठक आज होने वाली है। इस बैठक में प्लास्टिक और पैकेजिंग कलस्टर के लिए स्थान चिन्हित किया जाएगा। उन्होनें बताया कि फर्नीचर कलस्टर, टॉय कलस्टर सहित अन्य प्रस्तावित कलस्टर में भी प्लास्टिक के उपयोग को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक और पैकेजिंग कलस्टर को प्राथमिकता जी जाएगी।
इंदौर में सीपेट के सेंटर की स्थापना के लिए भी श्री सखलेचा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए इस विषय पर को प्राथमिकता देने के निर्देश अधिकारियों को फोन पर दिए। उन्होनें आगामी Central Institute of Petrochemicals Engineering & Technology (CIPET) की 30 जुलाई 2021 को होने वाली 16th Regional Advisory Committee की बैठक में इस विषय को शामिल करने के निर्देश दिए है। इस विषय में केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय के रसायन एवं पेट्रो-रसायन विभाग से सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के प्रयासों को जमीनी सफलता मिलेगी। मंत्री सखलेचा से चर्चा के दौरान आईपीपीएफ सचिव श्री रामकिशोर राठी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।